10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं निकट हैं. ज्यादातर राज्यों में इसकी तिथियां घोषित हो गई हैं. वहीं, कई ने अपनी डेट शीट रिवाइज भी कर दी है. अभ्यर्थी यहां यहां परीक्षा तिथि देखने के साथ डेट शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board)
-पहली पाली- सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक
-दूसरी पाली- दोपहर 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक
12वीं की बोर्ड परीक्षा- 04 मई 2021 से 14 जून 2021 तक
-10वीं की बोर्ड परीक्षा- 04 मई से 07 जून तक
रिवाइज्ड डेट शीट देखें-
यूपी बोर्ड (UP Board)
-10वीं की बोर्ड परीक्षा- 24 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 तक
-12वीं की बोर्ड परीक्षा- 24 अप्रैल 2021 से 12 मई 2021 तक
-पहली पाली- सुबह 8 से दिन के 11.15 बजे तक
-दूसरी पाली- दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा (MPBSE)
-10वीं की परीक्षा- 30 अप्रैल 2021 से 15 मई 2021 तक
-12वीं की परीक्षा- 01 मई 2021 से 18 मई 2021 तक
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE)
-12वीं की नियमित और एसओएस बोर्ड परीक्षा- 13 अप्रैल से 10 मई तक
-10वीं की नियमित और एसओएस बोर्ड परीक्षा- 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक
-8वीं एसओएस की परीक्षा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक
-5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा- 08 मार्च से 15 मार्च तक
झारखंड बोर्ड की परीक्षा (JAC)
-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा- 04 मई 2021 से 21 मई 2021 तक
– 10वीं की परीक्षा पहली पाली ( सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक) में होगी
-12वीं की परीक्षा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक) में होगी
पंजाब बोर्ड परीक्षा (PSBE)
-10वीं की बोर्ड परीक्षा- 09 अप्रैल 2021 से 01 मई 2021 तक
-12वीं की बोर्ड परीक्षा- 22 मार्च 2021 से 07 अप्रैल 2021 तक
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा (MSBSHSE )
-10वीं (सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट) बोर्ड परीक्षा- 29 अप्रैल 2021 से 20 मई 2021 तक
-12वीं (हायर सेकेंडरी )- 23 अप्रैल से 21 मई 2021 तक
पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा (WBBSE)
-10वीं की बोर्ड परीक्षा- 01 जून 2021 से 10 जून 2021
-12oवीं की परीक्षा- 15 जून 2021 से 30 जून 2021
राजस्थान बोर्ड (RBSE)
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा- 06 मई 2021 से 27 मई 2021 तक
12वीं की बोर्ड परीक्षा- 06 मई 2021 से 29 मई 2021 तक
आईसीएसई बोर्ड (ICSE)
-10वीं की परीक्षा- 05 मई 2021 से 07 जून 2021 तक
-12वीं की परीक्षा- 08 अप्रैल से 16 जून 2021 तक