मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2019 की तिथियां घोषित कर दी हैं. अभ्यर्थी 12 से 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें विलंब शुल्क देना होगा. परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी.
. मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य वन सेवा (SFS) मुख्य परीक्षा-2019 के लिए आवेदन की तिथियां घोषित कर दी हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 12 मार्च 2021 से शुरू होंगे. अंतिम तिथि 27 मार्च है. परीक्षा का आयोजन इंदौर में किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक.
मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
आवेदन की शुरुआत- 12 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 मार्च 2021
एडमिट कार्ड- 08 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच
परीक्षा तिथि- 18 अप्रैल
परीक्षा शुल्क-
मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए- 400 रुपये
अन्य वर्गों और मध्य प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए- 800 रुपये
विलंब और संशोधन शुल्क
नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के अपने आवेदन पत्र में 17 मार्च से 29 मार्च तक संशोधन भी कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को प्रति संशोधन 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
जो अभ्यर्थी 28 मार्च से 03 अप्रैल के बीच आवेदन करेंगे उन्हें 3000 रुपये विलंब शुल्क चुकाना होगा.
अभ्यर्थी 04 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आवेदन करते हैं तो उन्हें 25000 रुपये का भुगतान करना होगा.
दिसंबर में आए थे प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम
बता दें कि राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 21 दिसंबर 2020 को ही घोषित किए गए थे. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को आयोजित कई गई थी. इसके साथ राज्य सेवा पुलिस परीक्षा का भी आयोजन हुआ था. परीक्षा प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर हुई थी.