कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप लगाए हैं.
केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी में अब जरा भी लोकतंत्र नहीं बचा है. खास बात है कि 140 सीटों वाले राज्य में चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होगा.
चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को राज्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. चार बार के लोकसभा सांसद पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने हम फैसले की घोषणा के लिए दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. उन्होंने शिकायत की थी कि उम्मीदवारों के चयन में लापरवाही हुई थी और यह आवंटन समूह के आधार पर किया गया था.