भारतीय जनता पार्टी ने असम ( Assam Assembly Election 2021) और पश्चिम बंगाल ( West Bengal Assembly Election 2021) की क्रमशः 3 और 2 सीटों के लिए प्रत्याशियों ने नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार असम स्थित हैलाकांडी से मिलन दास, सिपाझार से परमानंद राजबोंगशी और होजाई से रामकृष्ण घोष को उम्मीदवार बनाया गया है. असम की इन तीनों सीटों पर दूसरे चरण पर चुनाव होंगे.
वहीं बंगल की बड़गपुर सदर से हिरण्मय चट्टोपाध्याय और बड़जोड़ा से सुप्रीति चटर्जी को उम्मीदवार बनाया है. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी नामों को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने स्वीकृति दी है.
कब-कब है असम और पश्चिम बंगाल में इलेक्शन?
बता दें उत्तर-पूर्व के सबसे बड़े राज्य असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 47 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद 1 अप्रैल को 39 सीटों पर दूसरे चरण और 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. यहां भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी.
वहीं राजनीतिक रूप से सबसे गर्म माने जा रहे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी. 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी. पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी.