भारत और इंग्लैंड को शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जोस बटलर ने कहा कि इंग्लैंड के पास विश्व कप जैसे हालात से सामंजस्य बैठाने का शानदार मौका होगा.
इंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा. दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाला भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. भारत और इंग्लैंड को शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और बटलर ने कहा कि यह उनकी टीम के पास विश्व कप जैसे हालात से सामंजस्य बैठाने का शानदार मौका होगा.
बटलर ने ब्रिटेन की मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘विश्व कप में आप संभवत: मेजबान देश की ओर देखते हो, विशेषकर
जब वह भारत जितनी मजबूत टीम हो जो इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होगी.’ उन्होंने कहा, ‘कई शानदार टीमें हैं, पिछले कुछ विश्व कप में मेजबान देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बेशक भारत सभी प्रारूप में मजबूत है और टी20 भी इससे अलग नहीं है और विशेषकर स्वदेश में खेलने के कारण मैं भारत को प्रबल दावेदार मानता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ इस सीरीज में खेलना हमारे लिए अहम होगा और उम्मीद करते हैं कि हम इसे जीतेंगे और मनोबल हासिल करेंगे. एक समूह के रूप में एकजुट होंगे और विश्व कप से पहले स्पष्टता होगी. इसलिए विश्व कप के हालात में भारत के खिलाफ खेलना एक टीम के रूप में हमारे पास शानदार मौका है.’
बटलर ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान
बटलर ने यह स्वीकार किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अनुबंध से होने वाले आर्थिक फायदे की अनदेखी नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उन्हें आईपीएल से बाहर रहने को कभी नहीं कहा. बटलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे. वह अब सीमित ओवरों की सीरीज के लिए लौटे हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद ही जाएंगे.
ब्रिटिश मीडिया ने दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर रहने की संभावना को लेकर बटलर की काफी आलोचना की है. बटलर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ”मुझ से इस तरह की कोई बात नहीं हुई. दूसरे खिलाड़ियों का मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की घोषणा से पहले आईपीएल में भागीदारी का अनुबंध हो गया था.”
उन्होंने कहा, ”हम सभी को आईपीएल के फायदे पता है. यह बड़ा टूर्नामेंट है और इससे काफी कमाई होती है. अनुभव भी मिलता है. शेड्यूल कठिन है और इसमें संतुलन नहीं है. ईसीबी और खिलाड़ी संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे है.”