केंद्र सरकार टाटा कम्युनिकेशंस में से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। कुछ हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेची जाएगी। जबकि शेष हिस्सेदारी टाटा संस की इन्वेस्टमेंट आर्म पानाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेची जाएगी। टाटा कम्युनिकेशन ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।
टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12% हिस्सेदारी
मौजूदा समय में टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12% हिस्सेदारी है। वहीं, पानाटोन फिनवेस्ट के पास 34.80 और टाटा संस के पास 14.07% हिस्सेदारी है। टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (TCL) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि सरकार की हिस्सेदारी को लेकर संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। सरकार के पास TCL के 7.44 करोड़ शेयर हैं। पिछली क्लोजिंग 1289.75 रुपए प्रति यूनिट की दर से सरकार के शेयरों की वैल्यू 9,601 करोड़ रुपए के आसपास है।
ऑफर फॉर सेल के जरिए 4.59 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे
TCL ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि प्रारंभिक तौर पर सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए 4.59 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। यह सरकार की 16.12% हिस्सेदारी के बराबर है। यह ऑफर फॉर सेल स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के तहत लाया जाएगा। ऑफर फॉर सेल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार की शेष हिस्सेदारी पानाटोन फिनवेस्ट को बेची जाएगी। फिनवेस्ट को यह हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के दौरान शेयर के औसत प्राइस की दर से बेची जाएगी।
स्टेक बिक्री के बाद TCL की शेयरहोल्डर नहीं रहेगी सरकार
रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि हिस्सेदारी की बिक्री के बाद सरकार कंपनी की शेयरहोल्डर नहीं रहेगी। सरकार, पानाटोन, टाटा संस और टाटा कम्युनिकेशन के बीच शेयरहोल्डिंग को लेकर 13 फरवरी 2002 को समझौता हुआ था। सरकार ने 1986 में विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) की स्थापना की थी। 2002 में सरकार ने मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ VSNL की 25% हिस्सेदारी पानाटोन फिनवेस्ट को बेच दी थी। बाद में कंपनी का नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशनन लिमिटेड रखा गया था।