भारतीय सेना से रिटायर होने वाले सैन्य कर्मियों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ (CISF) ने एसआई, एएसआई, हवलदार और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 2000 वैकेंसी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है.
सरकारी नौकरी पाने वालों के लिए हम देश की अलग अलग जगहों और विभागों में वैकेंसी की डिटेल बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश में नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 9534 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलनाइन आवेदन की शुरुआत एक अप्रैल से होगी. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
यूपी पुलिस में SI की 9534 वैकेंसी
संसद की एक समिति ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) सहित
कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के 20 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने की सिफारिश की है. समिति ने केवीएस के साथ नवोदय विद्यालय समिति (NVS), सीबीएसई बोर्ड, एनसीईआरटी और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संगठन (NIOS) में बड़ी संख्या में पद रिक्त होने पर चिंता जताई है. समिति ने कहा है कि 30 जून 2021 तक इस बारे में जानकारी दी जाए और इन्हें मंत्रालय (शिक्षा) की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
KVS, CBSE, NCERT सहित इन संस्थानों में 20 हजार से ज्यादा पद खाली
भारतीय सेना से रिटायर होने वाले सैन्य कर्मियों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ (CISF) ने एसआई, एएसआई, हवलदार और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 2000 वैकेंसी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है. इन पदों पर आवेदन ईमेल के जरिए किया जा सकता है. आप को बता दें की आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
सीआईएसएफ में 2000 कांस्टेबल की भर्तियां, जानें योग्यता
BECIL Recruitment 2021: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार BECIL के ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 29 मार्च 2021 है. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए नौकरियां, मिलेगी एक लाख सैलेरी
RBI Office Attendant 2021: भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद के लिए 841 वैकेंसी निकाली गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 24 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
भारतीय रिज़र्व बैंक में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर 841 भर्तियां
सेंट्रल आरकेनट और कोको मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड (CAMPCO) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (HRD), लॉ ऑफिसर- IV, असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर (मेंटेनेंस / वर्क्स / प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेशन), जूनियर इंजीनियर ग्रेड-2, जूनियर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव 1 (अकाउंट / मार्केटिंग)-ट्रेनी और जूनियर ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. याद रहे की इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 मार्च 2021 तक ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
केम्प्को में निकलीं 54 वैकेंसी
आईटीआई लिमिटेड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह भर्ती प्रक्रिया 6 मार्च, 2021 से शुरू किया जा चुका है. निर्धारित विषय में डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी आईटीआई की वेबसाइट https://itiltd.in/ पर जाकर 18 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
ITI में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की 40 वैकेंसी
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (Jammu and Kashmir Public Service Commission) ने प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर (Prosecuting Officer) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2021 है. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
JKPSC लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्तियां
दिल्ली और हरियाणा के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका है. भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा पदों के लिए बंपर भर्ती रैली का आयोजन कर रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 मार्च है. सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दें. इस भर्ती रैली में दिल्ली के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात और पलवल के युवा भी शामिल हो सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 14 मार्च से एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे. डिटेल जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.