देश

चीन-पाक से तनाव के बीच भारत बढ़ाएगा ताकत, अमेरिका से 300 करोड़ डॉलर में खरीदेगा ड्रोन्स

MQ-9B ड्रोन 48 घंटों तक उड़ान भर सकता है. साथ ही ये अपने साथ 17 किलोग्राम तक का वजन भी लेकर काम कर सकते हैं. इनके शामिल होने के बाद भारतीय सेना दक्षित भारतीय महासगर में चीनी युद्धपोतों पर बेहतर तरीके से निगरानी कर सकेगी.

चीन (China), पाकिस्तान (Pakistan) जैसे पड़ोसी मुल्कों से सीमा पर तल्ख संबंधों का सामना कर रहा भारत (India) लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रहा है. अब भारत सीमा पर चौकसी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमेरिका से 30 सशस्त्र ड्रोन (Armed Drones) खरीदने का विचार कर रहा है. खास बात है कि इससे पहले सीमा पर ड्रोन्स का इस्तेमाल निगरानी और गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए किया जाता था. भारत ने कुछ समय पहले ही अमेरिका से दो ड्रोन लीज पर लिए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी बताते हैं कि देश अगले महीने 3 बिलियन डॉलर की डील को मंजूरी देगा. इस डील में 30 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन शामिल होंगे. इनका निर्माण सेन डिएगो स्थित जनरल एटॉमिक्स में होगा. इन सशस्त्र ड्रोन्स के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद सुरक्षा स्तर पर सेना की ताकत में खासा इजाफा होगा.

खास बात है कि भारत, अमेरिका के रणनीतिक सुरक्षा साझेदार के रूप में उभर रहा है. खासतौर से चीन को लेकर ये साझेदारी और मजबूत हुई है. हालांकि, इस डील को लेकर अभी किसी तरह कि आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. भारतीय रक्षा मंत्रालय और जनरल एटॉमिक्स के प्रवक्ताओं ने मामले पर अभी कुछ नहीं कहा है. वहीं, पेंटागन अधिकारियों की तरफ से डील को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

क्या है MQ-9B ड्रोन?
MQ-9B ड्रोन 48 घंटों तक उड़ान भर सकता है. साथ ही ये अपने साथ 17 किलोग्राम तक का वजन भी लेकर काम कर सकते हैं. इनके शामिल होने के बाद भारतीय सेना दक्षित भारतीय महासगर में चीनी युद्धपोतों पर बेहतर तरीके से निगरानी कर सकेगी. इसके अलावा हिमालय में भारत-पाकिस्तान सीमा के विवादित क्षेत्र में भी सेना को काफी मदद मिलेगी.

मार्च में होने वाली है पहली क्वाड बैठक
स्थानीय मीडिया के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस महीने भारत का दौर कर सकते हैं. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द ही क्वाड बैठक के जरिए भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ बैठक करेंगे. भारत सरकार की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार. यह मुलाकात 12 मार्च को वर्चुअल तरीके से होने जा रही है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com