उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पदान सेवा आयोग भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख 5 अप्रैल 2021 तय की गई है.
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पदान सेवा आयोग (Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam) ने असिस्टेंट इंजीनियर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लेखाधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख 5 अप्रैल 2021 तय की गई है.
कुल 335 पदों पर होंगी नियुक्ति
असिस्टेंट इंजीनियर, लेखाधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय पदों के कुल 353 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इन पदों के पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग पोस्ट पर उम्मीदवारों से योग्यता के रूप में 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ग्रेजुएट आवेदन मांगे गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर भर्ती हेतु 05 अप्रैल 2021 को दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाकर देना होगा जो कंप्यूटर आधारित होगी.
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किए, वे यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.