सीमा पर युद्धविराम समझौते के पालन पर हाल में बनी सहमति के बाद भारत और पाकिस्तान ने शांति बहाली की तरफ एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. दोनों देशों के बीच इंडस वाटर कमीशन की बैठक 23-24 मार्च को करने पर लंबे समय बाद एक बार फिर सहमति बनी है. ये बैठक नई दिल्ली में होगी.
अगस्त 2018 में हुई थी पिछली बैठक
बता दें कि कमीशन कि पिछली बैठक ढाई साल पहले पाकिस्तान के लाहौर शहर में अगस्त 2018 में हुई थी. याद रहे कि पाकिस्तान की तरफ से बढ़ते आतंकवाद के बीच सितंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये तक कह दिया था, ‘Blood and Water Cannot Flow Together’ यानि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.
कौन करेंगे बैठक का प्रतिनिधित्व?
23-24 मार्च को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में भारतीय अधिकारियों के दल का प्रतिनिधित्व भारतीय कमिश्नर प्रदीप कुमार सक्सेना करेंगे. वहीं, पाकिस्तानी दल का नेतृत्व सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह करेंगे. इसे हाल ही में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच युद्धविराम पर ऐलान किए गए समझौते के बाद दोनों देशों के बीच शांति बहाली की ओर बढ़ाया हुआ एक और बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है.