एसएससी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने के साथ कटऑफ भी जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थियों के अंक 25 मार्च को जारी किए जाएंगे. इन्हें एसएससी की वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा.
. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की 5846 भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपने नतीजे एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जारी किए रिजल्ट के अनुसार फिजिकल टेस्ट के लिए 67,740 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसमें से 41196 अभ्यर्थी पुरुष और 23076 महिलाएं हैं.
पुरुष एक्स-सर्विसमैन कोटे में 1767 और पुरुष एक्स-सर्विसमैन (कमांडो) कोटे में 1701 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच देश भर में आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए 28,77,35 आवेदन मिले थे.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कटऑफ
कांस्टेबल पुरुष-
सामान्य वर्ग- 61.31728
इडब्लूएस- 51.75508
एससी- 51.93190
एसटी- 55.24583
ओबीसी- 58.87843
कांस्टेबल महिला
सामान्य वर्ग- 48.19960
इडब्लूएस- 30.00497
एससी- 39.44869
एसटी- 39.97090
ओबीसी- 44.52435
एक्स सर्विसमैन (पुरुष)
सामान्य वर्ग- 33.92748
इडब्लूएस- 25.11234
एससी- 25.06022
एसटी- 25.30487
ओबीसी- 39.35042
एक्स सर्विसमैन कमांडो (पुरुष)
सामान्य वर्ग- 30.22244
इडब्लूएस- 25.21875
एससी- 25.07487
एसटी- 25.45601
ओबीसी- 35.37758
अंक टाई होने पर इस नियम से चयनित किए गए उम्मीदवार
-लिखित परीक्षा के पार्ट-ए में प्राप्त अंकों के आधार पर
– लिखित परीक्षा के पार्ट-बी में प्राप्त मार्क्स के आधार पर
– जन्मतिथि में जो बड़ी उम्र का उम्मीदवार हो.
– उम्मीदवार के नाम के एल्फाबेटिक क्रम के अनुसार.
25 मार्च को जारी होगी फाइनल आंसर-की
एसएससी 25 मार्च को फाइनल आंसर-की जारी करेगा. यह वेबसाइट पर 15 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा. इसी के साथ अभ्यर्थियों के अंक भी जारी किए जाएंगे. एसएससी जल्द ही फिजिकल टेस्ट के लिए तिथियां घोषित करेगा.
फिजिकल टेस्ट का पैटर्न
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीस लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद कूदना होगा. जबकि महिलाओं को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीस लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद कूदना होगा. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) होगा.