देश

TGT PGT Recruitment 2021: शिक्षकों के 15 हजार 198 पदों पर भर्तियां शुरू, हुए ये बड़े बदलाव

उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने इसका संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 2603 पर टीजीटी और और 2595 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं.

इस बार के नोटिफिकेशन में टीजीटी शिक्षकों के 310 पद कम कर दिए गए हैं. इससे पहले 29 अक्टूबर 2020 को जारी नोटिफिकेशन में टीजीटी व पीजीटी के कुल 15508 पद थे। लेकिन नवंबर में यह विज्ञापन रद्द कर दिया गया था.माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अनुसार इस बार जीव विज्ञान विषय के पदों को भी शामिल किया गया है. इसके लिए अलग से आवेदन करने होंगे.

इडब्लूएस को 10% आरक्षण 

पहली बार आर्थिक रूप से पिछ़ड़े अभ्यर्थियों को 10% क्षैतिज आरक्षरण का लाभ मिलेगा. साथ ही टीजीटी शिक्षकों के चयन के लिए इंटरव्यू भी नहीं होगा. जबकि पीजीटी शिक्षक पद के लिए 50 अंक का इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा में चयन बोर्ड निगेटिव मार्किंग भी नहीं कराएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन (भाग-I) के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 16 मार्च

ऑनलाइन आवेदन (भाग-I) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 11 अप्रैल

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 13 अप्रैल

ऑनलाइन आवेदन भाग दो की अंतिम तारीख : 15 अप्रैल

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग : 750 रुपये

ईडब्ल्यूएस : 450 रुपये

पिछड़ा वर्ग : 750 रुपये

अनुसूचित जाति : 450 रुपये

अनुसूचित जनजाति : 250 रुपये

तदर्थ शिक्षक भी कर सकेंगे आवेदन

नए नोटिफिकेशन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एडेड कालेजों में पहले से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें डेढ़ अंक प्रतिवर्ष और अधिकतम 30 अंक का वेटेज भी दिया जाएगा. चयन बोर्ड ने पहले अधिकतम 35 अंक का वेटेज देने का ऐलान किया था.

इसलिए रद्द हुआ था नोटिफिकेशन

माध्यमिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन की शर्तें, योग्यता और सिलेबस आदि की जानकारी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं. चयन बोर्ड ने 18 नवंबर 2020 को भर्ती का नोटिफिकेशन रद्द कर दिया था क्योंकि तदर्थ शिक्षकों का प्रति पश्न मूल्यांकन कम था और जीव विज्ञान का विषय भी शामिल नहीं था.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com