स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से केंद्र सरकार के विभागों में निकाली गई मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए 21 मार्च 2021 को आवेदन का अंतिम दिन है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी
किया जा सकता हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. अधितम उम्र की गणन 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन टीयर एक और टीयर दो परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. टीयर एक की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को टीयर दो की परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा.टीयर दो की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
इसका रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 मार्च 2021
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 23 मार्च 2021
ऑफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तारीख: 25 मार्च 2021
चालान के जरिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 29 मार्च 2021
सीबीटी टियर 1 परीक्षा की संभावित तिथि : 1 से 20 जुलाई 2021
टियर 2 परीक्षा की तिथि : 21 नवंबर 2021