केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को सारदा घोटाला (Saradha Scam) मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छह ठिकानों पर छापे मारे. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. जिन छह ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनमें सेबी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के आवास और कार्यालय परिसर भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित सेबी ऑफिस में 2009 से 2013 के दौरान नियुक्ति की वजह से इन अधिकारियों की भूमिका जांच के दायरे में है.
दूसरी ओर, करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 मार्च को पश्चिम बंगाल के जोरासांको विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक गुप्ता को तलब किया. सूत्रों ने बताया कि गुप्ता को 22 मार्च को ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है.
सूत्रों ने बताया कि व्यापारी स्वपन साधन बोस को सारदा घोटाले के सिलसिले में पेशी का निर्देश दिया गया था, लेकिन वह अब तक कोलकाता के सीजीओ परिसर नहीं पहुंचे. सूत्रों के अनुसार इसी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मंत्री मदन मित्रा को 19 मार्च को निदेशालय के सामने पेश होने को कहा गया था. इससे पहले गुप्ता को सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने वित्तीय लेन-देन के सिलसिले में तलब किया था, जो उनके और सारदा समूह के बीच कथित रूप से हुआ था.
गौरतलब है कि सारदा समूह ने अपनी अवैध योजनाओं में निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की. प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले के धनशोधन पहलू की जांच कर रहा है. सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा भी इस मामले में जांच कर रही है. (