देश

IDBI Bank में करा रखी है FD तो अब मिलेगा ज्यादा फायदा, बैंक ने ब्याज दरों में किया बदलाव!

IDBI बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है तो अगर आपने भी फिक्स डिपॉजिट (fixed deposit) करा रखा है तो फटाफट चेक कर लें कि अब आपको किस दर से ब्याज (revised interest rates on FD) मिलेगा. बैंक की नई ब्याज दरें 18 मार्च से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 20 साल तक की एफडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. बैंक की ओर से किए गए संशोधन के बाद 7 दिनों से 20 साल तक की अवधि पर 2.9 फीसदी से लेकर 5.1 फीसदी तक ब्याज दरें दी जा रही हैं.

आपको बता दें 7 से 14 दिनों और 15 से 30 दिनों तक की एफडी पर आईडीबीआई बैंक 2.9 फीसदी की दर से ब्याज देता है. इसके अलावा 31 से 45 दिनों के लिए 3 फीसदी ब्याज, 46-90 दिन, 3.25 फीसदी ब्याज, 91 दिन से 6 महीने 3.6 फीसदी ब्याज दे रहा है.

6 महीने की FDs पर कितना मिलेगा ब्याज?
6 महीने से एक साल तक की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए, बैंक 4.3 फीसदी ब्याज देता है. वहीं, एक साल से 10 साल में परिपक्व होने वाले डिपॉजिट के लिए आईडीबीआई बैंक 5.1 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 10 साल से 20 साल की एफडी के लिए बैंक 4.8 फीसदी देगा.

कितना मिल रहा FDs पर ब्याज-
>> 7-30 दिन – 2.9%
>> 31-45 दिन – 3%
>> 46-90 दिन – 3.25%
>> 91 दिन -6 महीने – 3.6%
>> 6 महीने 1 दिन – 1 साल – 4.3%
>> 1 साल – 5%
>> 1 साल से 5 साल तक – 5.1%
>> 5 साल से 10 साल तक – 5.1%
>> 10 साल से 20 साल – 4.8%

एक्सिस बैंक ने भी ब्याज दरों में किया बदलाव
आपको बता दें प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई ब्याज दरें 18 मार्च से लागू हो गई हैं. बैंक के ग्राहक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी (FD rates) करा सकते हैं. संशोधन के बाद, एक्सिस बैंक 7 दिनों और 29 दिनों की एफडी पर 2.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com