होली से पहले इंडियन रेलवे (Indian Railways) स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. स्पेशल ट्रेनों में लखनऊ-बरौनी, लखनऊ-नांगलडैम, आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर शामिल हैं. बता दें इन ट्रेनों में अभी भी काफी सीटें खाली है तो आप फटाफट अपना टिकट करा लें, जिससे आपको सफर के दौरान कोई परेशानी न हो. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया है.
आइए आपको इन ट्रेनों के बारे में बताते हैं-
2 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी ये ट्रेनें
आपको बता दें रेलवे ने 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल को अलग-अलग तारीखों में कैंसल करने का फैसला लिया है. सीपीआरओ पीके सिंह के अनुसार 22 से 31 मार्च तक 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी. इसके अलावा 24 मार्च से 02 अप्रैल तक 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल रद्द रहेगी.
इन स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा संचालन-
>> आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल (04049/04050), 26 मार्च को 11.45 बजे रवाना होगी और 28 मार्च को दिन में 3.30 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी में यह ट्रेन 30 मार्च को 5.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी.
>> नांगल डैम-कोलकाता स्पेशल (04519/04520) 27 मार्च को सुबह 6.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में यह 29 मार्च को कोलकाता से सुबह 7.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3.55 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
>> लखनऊ-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (04521/04522) का भी संचालन किया जा रहा है. मंगलवार और शुक्रवार को ये लखनऊ से चल रही है. इसका शिड्यूल देखें तो रात 11.55 बजे रवाना होती है और अगले दिन रात 9.45 बजे कोलकाता पहुंचती है.
>> ट्रेन नंबर (04036/04035) आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 19 एवं 30 मार्च, 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से 08.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर (04035) जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20 एवं 31 मार्च, 2021 को जोगबनी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.