बिहार बोर्ड 2021 की परीक्षा दे चुके कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के नतीजे 25 मार्च 2021 तक जारी किए जा सकते हैं. वहीं इसके तुरंत बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम जारी किए जाएंगे.
पिछले साल 25 मार्च को जारी हुए थे 12वीं के नतीजे
पिछले साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 मार्च 2020 को जारी किया था. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मई 2020 को जारी किए गए थे. राज्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं (10वीं व 12वीं ) फरवरी 2021 में समाप्त हुई थीं. 10 वीं परीक्षाएं 24 फरवरी 2021 को और 12वीं परीक्षाएं 13 फरवरी 2021 को समाप्त हुई थीं .
बोर्ड परीक्षा के लिए हुआ था 30 लाख रजिस्ट्रेशन
राज्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 बोर्ड परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 12वीं की परीक्षा के लिए 13.5 और 10वीं की परीक्षा के लिए 16.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. वहीं पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
पिछले वर्ष यह था पास प्रतिशत
बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.59 फिसदी विद्यार्थी पास हुए थे. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे. इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.