बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में 78 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं. आर्ट्स फैकल्टी में जहां 77.97% छात्र पास हुए, वहीं कॉमर्स में 91.48% और साइंस फैकल्टी में 76.28% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. मधु भारती और कैलाश कुमार को 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड ने टॉपर घोषित किया है.
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा फरवरी में हुई थी. यह परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक हुई थी. इसमें साढ़े 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इंटर की परीक्षा समाप्त होने के महज 40 दिनों के भीतर परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा रहा है. आज रिजल्ट जारी होने के बाद, बिहार बोर्ड ने लगातार दूसरे साल मार्च में रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया. पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के रिजल्ट जारी करने में तत्परता दिखाई थी. साल 2020 में बोर्ड ने परीक्षा समाप्ति के 43 दिन के भीतर ही रिजल्ट दे दिया था. इस साल सिर्फ 40 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया गया.
आपको बता दें कि पिछले साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 24 मार्च को की थी. पिछले साल इंटर की परीक्षा में 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 4,69,439 विद्यार्थी दूसरी श्रेणी और 56,115 विद्यार्थी तीसरी श्रेणी में पास हुए थे. गौरतलब है कि BSEB की इंटर परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को 33% नंबर लाना अनिवार्य है. इससे कम नंबर पाने वाले छात्र या छात्राएं परीक्षा में फेल घोषित किए जाएंगे.