एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस बुजुर्गों के लिए खास तरह की होम लोन स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम का नाम ‘गृह वरिष्ठ’ है और इसमें बुजुर्गों को होम लोन की छह मासिक किस्तें देने से छूट मिलेगी। यह होम लोन सरकारी कर्मचारी और डिफाइंड बेनेफिट पेंशन स्कीम (DBPS) में पेंशन पा रहे बुजुर्ग ले सकेंगे।
किन लोगों को मिलेगा कर्ज?
यह लोन सरकारी बीमा कंपनियों के अलावा केंद्र और राज्य सरकार, रेलवे, रक्षा विभाग में काम कर रहे या रिटायर हो चुके कर्मचारी ले सकेंगे। ऐसा इसलिए उनको डिफाइंड बेनिफिट स्कीम के हिसाब से पेंशन मिलता है, जिसके बारे में कर्मचारियों को पहले से पता होता है। जानकारों के मुताबिक, इससे कंपनी के होम लोन की पूरी सेफ्टी रहेगी।
कब-कब किस्तें माफ होंगी?
कंपनी ने बताया है कि इस स्कीम का होम लोन लेने वाले बुजुर्गों को 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं मासिक किस्त नहीं देनी होगी। इस तरह उनको चौथे, सातवें, और 11वें साल के शुरुआती दो महीने की किस्त नहीं चुकानी होगी और यह रकम लोन के बकाया प्रिंसिपल से एडजस्ट की जाएगी।
कितने तक का लोन मिलेगा?
इस स्कीम में 65 साल से कम उम्र के बुजुर्ग 80 साल की उम्र तक के लिए अधिकतम 30 साल का लोन ले सकेंगे। जो बुजुर्ग इस स्कीम वाला होम लोन लेना चाहते हैं, अगर उनका सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा है, तो उनको 15 करोड़ रुपए तक का कर्ज 6.9% ब्याज पर मिल सकता है।
कैसे मिलेगा ज्यादा लोन?
अगर बुजुर्ग बॉरोअर अपने बच्चों के साथ मिलकर लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो उनको ज्यादा समय के लिए ज्यादा लोन मिल सकेगा। इस स्कीम में लोन के लिए बॉरोअर को जीवन साथी के साथ मिलकर अप्लाई करना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मकान किसके नाम पर खरीदा जाता है।