मध्यप्रदेश

थाना रामनगर द्वारा फरार 06 स्थाई गिरफ्तारी एवं 01 गिरफ्तारी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

कोतमा
 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा कोंबिंग गस्त कर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में चल रहें फरार वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने हेतु हेतु निर्देशित किया था।

                जिसके अनुपालन में रात्रि कोंबिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 06 नफर स्थाई वारंटी व 01 नफर गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
आदतन अपराधियों की चेकिंग की गई है ।
         वारंटियों का विवरण इस प्रकार है माननीय सुवर्षा भालावी जेएमएफसी न्यायालय कोतमा प्र० कं० 1257/16 अपराध क्रं0 351/16 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी पारस केवट पिता प्यारेलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड एवं माननीय सुगुंजन गोंड जेएमएफसी कोतमा प्र० क्रं0 612/18 अपराध क्रं0 118/18 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी पारस केवट पिता प्यारेलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड, माननीय रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा के प्र० के० 227/15 अपराध कं0 88/15 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी अमित राठौर पिता जगदीश राठौर उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू प्रेमनगर राजनगर एवं माननीय रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा के प्र० कं0 691/22 अपराध क्रं0 419/22 में जारी गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी रवि रज्जक पिता नारायण रजक उम्र 22 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड के पास राजनगर एवं माननीय सुरश्मि बागरी जेएमएफसी कोतमा के द्वारा प्र० क्रं0 720/17 एवं 138/17 में जारी 02 किता स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी शिब्बू यादव पिता किसन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी खपड़ा दफाई कमलनगर, की तलाश किया जो दस्तयाब मिला जिसने स्थाई वारण्ट के सम्बन्ध में केन्सिल आदेश प्रस्तुत किया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया तथा माननीय सुवर्षा भालावी जेएमएफसी न्यायालय कोतमा के प्र० क्रं0 943/17 अपराध कं० 237/17 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी सुरेश यादव पिता रामलाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी कच्ची दफाई झीमर की तलाश की गई जो सकूनत पर दस्तयाब मिला जो माननीय न्यायालय का निरस्त आदेश प्रस्तुत करने पर मुताबिक आदेश तामीली की गई।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में उपनिरी. श्याम लाल मरावी, उपनिरी. फूलवती अहिरवार, सउनि उमेश तिवारी, सउनि अशोक सिंह, प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० 89 अमित पटेल, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर0 44 योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर0 31 निरंजन खलखो, प्रआर0 156 विनोद मिंज, आर0 373 रवि दीवान, आर0 457 मूरत सिंह, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 461 विजय मेरावी, महिला आर० 357 पूजा राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com