मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में अगले कुछ दिनों में लॉकडाउन लग सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बारे में संकेत दिए हैं.
रविवार को राज्य के स्वाथ्य मंत्री राजेश टोपे और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे राज्य में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियमों के पालन के लिए लॉकडाउन जरूरी है. उन्होंने अफसरों को लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों की तैयारी के निर्देश दिए.