एंटीलिया-सचिन वझे केस (Antilia-Sachin Vaze Case) की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को मामले में लगातार नए सुराग मिल रहे हैं. NIA की टीम रविवार को सचिन वझे को साथ लेकर मुंबई की मीठी नदी के किनारे पर पहुंची. वहां पर गोताखोरों के जरिए NIA को MH20 FP1539 नंबर की दो नंबर प्लेट मीठी नदी के अंदर से बरामद हुई.
मेटल डिटेक्टर से ढूंढे गए इक्विपमेंट
जानकारी के मुताबिक NIA की टीम सचिन वझे (Sachin Vaze) को शाम करीब 3.15 बजे अपनी कस्टडी में लेकर मीठी नदी पर पहुंची. मुंबई पुलिस की टीम भी सहयोग के लिए एजेंसी के साथ थी. NIA ने पहले अपने 11 गोताखोरों को नदी में उतारा. उसके बाद मेटल डिटेक्टर को रस्सी में बांधकर नीचे गोताखोरों के पास फेंका. उस मेटल डिटेक्टर के जरिए मीठी नदी से 2 CPU, एक लैपटॉप, एक जैसे नंबर वाली 2 नंबर प्लेट्स, 2 प्रिंटर, दो DVR और कुछ दूसरे उपकरण निकाले गए. शाम 5 बजे ये ऑपरेशन खत्म हो गया.
सचिन वझे ने उंगली दिखाकर तस्दीक की
सूत्रों के मुताबिक NIA की पूछताछ में सचिन वझे (Sachin Vaze) ने बताया था कि उसने तमाम हार्ड डिस्क, DVR और CCTV जैसे सबूतों को नष्ट करने के लिए मीठी नदी में फेंके थे. इसके बाद NIA की टीम ने सचिन वझे को मीठी नदी पर ले जाने का फैसला किया. मीठी नदी पहुंचे सचिन वझे (Sachin Vaze) ने बाकायदा उंगली दिखाकर उस जगह की तस्दीक भी की, जहां उसने सबूत फेंके थे. इसके बाद NIA ने अपने गोताखोरों की टीम को मीठी नदी में उतारा. अब NIA मीठी नदी से मिले सभी सबूतों की जांच करेगी.