तकनीकी

इंटरनेट शटडाउन को लेकर एक बड़ा दावा, कल रहेगा ठप ?

नई दिल्ली

इंटरनेट शटडाउन को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो पोस्ट करके कहा जा रहा है कि 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट ठप हो सकता है। इसके लिए आइकॉनिक टीवी शो Simpsons को बतौर सबूत पेश किया जा रहा है। बता दें कि Simpsons को सटीक फ्यूचर बताने के लिए जाना जाता है। इसे लेकर इंटरनेट की जुनिया में चर्चा चल निकली है, तो आइए जानते हैं इन दावों में कितनी सच्चाई है?

16 जनवरी को इंटरनेट शटडाउन का दावा
दरअसल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी 2025 को ट्रंप के शपथ ग्रहण वाले दिन ग्लोबली इंटरनेट शटडाउन रहेगा। हालांकि सच यह है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को है। ऐसे में यह सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर हंसी की वजह बन गया है। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को लेकर मीम बनाए जा रहे हैं। ऐसे में पहली नजर में यह दावा झूठा लग रहा है।

शार्क पहुंचा सकती हैं इंटरनेट को नुकसान
हालांकि इन दावों के बीच लोग यह जानने को बेकरार हो गये हैं कि क्या इंटरनेट शटडाउन को समुद्र के नीच शार्क नुकसान पहुंचा सकती हैं, क्योंकि बीबीसी की रिपोर्ट की मानें, तो कई रिपोर्ट मौजूद हैं, जिसमें दावा किया है कि शार्क के ब्रॉडबैंड केबल को नुकसान पहुंचाने की वजह से इंटरनेट शटडाउन हो सकता है। इन दिनों पाकिस्तान में भी इंटरनेट बाधित है। वहां भी ऐसा दावा किया जा रहा है कि समुद्र के नीचे बिछी इंटरनेट केबल को शार्क ने काट दिया है, जिससे इंटरनेट एक्सेस में दिक्कत आ रही है। पाकिस्तान की ओर से इंटरनेट के लिए सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर स्टारलिंक के साथ बातचीत चल रही है, जिसके ओनर एलन मस्क हैं।

केबल के नुकसान से इंटरनेट हो सकती है बाधित
रिपोर्ट की मानें, तो इंटरनेट ब्रॉडबैंड केबल पर शार्क के दांतों के निशान मिलने का इतिहास रहा है। यही वजह है कि गूगल ने अपनी अंडरवाटर केबल को बचाने के लिए केबल पर Kevlar लाइक मैटेरियल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिन लोगों को मालूम नहीं है, उन्हें बता दें कि हमारी धरती चारों तरफ से ब्रॉडबैंड केबल से घिरी है। इन्हीं केबल से इंटरनेट एक्सेस होता है। अगर कोई केबल खराब हो जाती है, तो उसे बदला जाता है। साथ ही उसकी मरम्मत की जाती है। मतलब आपको इंटरनेट ऑप्टिकल फाइबर केबल से मिलता है, जिसे मोबाइल टॉवर की मदद से आपके मोबाइल तक पहुंचाया जाता है। हर एक मोबाइल टॉवर ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ा होता है।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com