तकनीकी

एप्पल वॉच सीरीज 11 में ब्लड प्रेशर सेंसर जोड़ने की संभावना

नई दिल्ली

एप्पल वॉच अब केवल एक स्मार्ट वियरेबल और स्टेटस सिंबल भर नहीं रह गई है। यह कलाई पर पहनी जाने वाली डिवाइस कई खास फीचर्स के जरिए लोगों की जान बचाने में भी सक्षम है। लेकिन एक ऐसा क्षेत्र है, यानी ब्लड प्रेशर मापने की क्षमता, जिसे एप्पल अभी तक सफलतापूर्वक लागू नहीं कर पाया है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल वॉच सीरीज 11 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 में वह जरूरी सेंसर आ सकते हैं जो ब्लड प्रेशर मापने में सक्षम होंगे।

एप्पल वॉच में ब्लड प्रेशर सेंसर की संभावना
यह तकनीक काफी समय से एप्पल के रिसर्च का हिस्सा रही है। लेकिन हाल ही में मार्क गुरमैन ने अपने "पावर ऑन!" न्यूज़लेटर में कहा कि अगली एप्पल वॉच में ब्लड प्रेशर सेंसर आ सकते हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल वॉच सीरीज 11 और अल्ट्रा 3 यूजर्स को हाई ब्लड प्रेशर होने पर अलर्ट कर सकेंगी।

गुरमैन ने इस फीचर के बारे में केवल एक संक्षिप्त जानकारी दी है। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि ये डिवाइस इस साल के दूसरे हिस्से में लॉन्च की जाएंगी, जब एप्पल आमतौर पर अपने नए आईफोन की घोषणा करता है। गौरतलब है कि यह फीचर बिल्कुल नया नहीं है; सैमसंग पहले से ही अपनी स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर मापने की क्षमता प्रदान करता है। लेकिन यदि यह एप्पल वॉच में जोड़ा जाता है, तो यह एक बेहतरीन एडिशन होगा।

सटीकता पर सवाल और संभावित समाधान
अब तक ब्लड प्रेशर सेंसर के पिछले इंप्लीमेंटेशन में सटीकता की समस्या रही है। हालांकि, नई रिसर्च इस समस्या का समाधान प्रदान कर सकती है। हाल ही में हुए CES 2025 में कुछ नए उत्पाद सामने आए हैं जो कलाई से मेडिकल-ग्रेड ब्लड प्रेशर रीडिंग लेने का दावा करते हैं। चूंकि यह फीचर पहले एप्पल वॉच सीरीज 10 में आने की अफवाह थी, इसलिए अब इसे लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।

एप्पल वॉच सीरीज 10 की मौजूदा क्षमताएं
एप्पल वॉच सीरीज 10 पहले से ही गहन स्वास्थ्य मेट्रिक्स प्रदान करने में सक्षम है। इसमें ब्लड प्रेशर मापने की क्षमता जुड़ने से यह डिवाइस और भी उपयोगी हो जाएगी। यह वॉच स्लीप एपनिया के संकेत पहचान सकती है, हार्ट रेट ट्रैक कर सकती है, और यहां तक कि ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) भी कर सकती है। हालांकि यह डिवाइस मेडिकल उपकरणों जितनी सटीक नहीं है, लेकिन इसके सेंसर पर्याप्त रूप से शक्तिशाली हैं ताकि उपयोगकर्ता को डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता होने पर अलर्ट किया जा सके।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com