छत्तीसगढ़

पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाईल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले जिला जमुई बिहार के साइबर फ्रॉड सायबर सेल पुलिस के गिरफ्त में

मनेंद्रगढ़/एमसीबी

पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाईल बनाकर ई-सिम के माध्यम से कर रहे है सायबर फ्रॉड करने वाले अभेष कुमार दास पिता लखन वास उम्र 22 वर्ष ग्राम चौफला थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई बिहार, राजेश वास पिता लखन वास उम्र 24 वर्ष ग्राम चौफला थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई बिहार को  02 नग एन्ड्रोईड मोबाईल हैण्डसेट किमती 60000.00 , डेबिट कार्ड 02 नग सिम कार्ड 04 नग जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

पूरा मामले  इस प्रकार है कि प्रार्थी सूरज लाल सिंह आ. स्व. शिवचरण सिंह उम्र 51 वर्ष सा. झुमरियापारा, शिवपुर थाना खडगंवा जिला एमसीबी (छ.ग.) का थाना उपस्थित आकर ओवदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 05. 12.2024 को प्रार्थी के मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल न. 9508400484 से कॉल कर अपने आप को जियो कंपनी का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ। आप के नम्बर को 4 जी से 5 जी नेटवर्क में एक्टिव करने एवं कंपनी का कॉल आने पर 1 दबाने का झांसा देकर दिनांक 05.12.2024 से 07.012.2024 के माध्यम प्रार्थी के सेन्ट्रल बैंक के खाता कुल 9,07,012 (नौ लाख सात हजार बारह रूपये) ट्रांजेक्शन कर फ्रॉड कर लिया गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खडगंवा में अपराध क्रमांक 302/2024 धारा 318(4) बीएनएस एवं 66 (डी) आई.टी. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया, पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की गहन जांच कि गई। जांच में पाया गया कि प्रार्थी के सीम को हैक कर ई-सिम के माध्यम से पूरे प्रकरण में सूक्ष्मता से गहन विश्लेषण किया गया एवं पीएम किसान योजना के नाम से ए०पी०के० फाईल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात सायबर अपराधियों का पतासाजी कर जिला जमुई बिहार के साइबर अपराधियों को गिरप्तार किया गया तथा  न्यायालय जमुई बिहार से ट्रॉजिस्ट रिमाण्ड पर सायबर अपराधियों को  छत्तीसगढ़ लाया गया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व डेबिट कार्ड को जप्त कर उनके खातो को डेबिट फ्रिज कराया गया है। आरोपी द्वारा अन्य राज्यो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उडिसा, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भी अपराध घटित किये है। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने से गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

अन्तर्राजीय गिरोह को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक दीपेश सैनी, सउनि अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, जुनास एक्का, राकेश शर्मा, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा एवं थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई बिहार पुलिस से उप निरीक्षक दीपक एवं उनके स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com