मध्यप्रदेश

खुशी बांटने से जो आनंद मिलता है उसकी कोई सीमा नहीं होती लोगो की मदद करें ब्रह्मा बाबा आपकी सदैव मदद करेगा: रामकुमार गुप्ता

सिंगरोली
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र द्वारा आज ब्रह्मा बाबा का 56 बा स्मृति दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुरैना जिला प्रतिनिधि भाजपा, निर्वाचन अधिकारी रामकुमार गुप्ता पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहां की ब्रह्मा बाबा का घर में लौकिक माता-पिता ने जिनका नाम दादा लेखराज कृपलानी रखा उनका जन्म 15 दिसंबर 1884 को खूबचंद कृपलानी के यहां हुआ उनको ब्रह्माकुमारी संस्थान में आने के बाद ब्रह्मा बाबा नाम दिया गया ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा का स्मरण दिवस पूरी दुनिया में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
18 जनवरी 1969 को प्रजापिता ब्रह्मा, जिन्हें प्यार से "ब्रह्मा बाबा" कहा जाता है, ने अपना नश्वर शरीर त्याग दिया था।परमपिता परमात्मा के दिव्य कर्तव्य को बाबा ने आगे बढ़ाया बाबा जिनको हम निराकार  के रूप में पूजा करते हैं उनकी सेवा उनका प्रचार प्रसार ब्रह्मा बाबा ने देश-विदेश में किया जिससे उनको भी बाबा कहकर बच्चों ने पुकारा दादा लेखराज बड़े ही प्यार से सभी भक्तों को बच्चे कह कर अपनत्व की भावना से बुलाया करते थे दादा लेखराज लौकिक में हीरे जवाहरात के व्यापारी थे जिन्होंने माउंट आबू स्थित ब्रह्मा कुमारीज संस्थान में अपना जीवन सेवा में लगा दिया उनसे हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम सबके पास जो भी ईश्वर ने दिया है तन मन धन समय संकल्प हमें भी अपना सब ईश्वरीय सेवाओं में समर्पित अवश्य ही करना चाहिए कुछ परसेंट जरूर भगवान की सेवा में जनता की सेवा में गरीबों की सेवा में लगाना चाहिए ताकि हमें भी ब्रह्मा बाबा के समान दुआएं मिल सके वहीं उपस्थित बीके रेखा बहन ने कहा कि हमें परमपिता परमात्मा का संदेश जन जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके और भगवान के प्रति उसका रुझान बढ़ जाए और वह भी अपने जीवन में नए विचारों के लिए स्थान दे सके और अपने जीवन को खुशनुमा बना सके ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस पर हम सभी ब्रह्माकुमारी संस्थान के भाई बहनों ने  श्रद्धांजलि समर्पित की और  संकल्प भी किया  कि हम भी ब्रह्मा बाबा के कदम पर चलकर  ईश्वरीय  सेवाओं में अपना सहयोग अवश्य देंगे समाज सेवक जसराम गुप्ता, समाज सेवक अरुण , मंडल अध्यक्ष संदीप उपाध्याय, सोमेश तोमर, चिंटू तोमर, सूरज तोमर, राम रतन राठौर रामसहा,मंसाराम, सतवती,सरोज,सरिता,वीना,गीता,अनीता आदि उपस्थित रहे

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com