राजस्थान

33 लाख की डकैती का मामला:CCTV फुटेज जारी; डकैतों ने अंदर आकर कैशियर से पूछा था- सरदारजी का बैंक यही है; मध्यप्रदेश की तरफ भागे

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा स्थित एक्सिस बैंक में शनिवार को हुई 33 लाख की डकैती मामले में रविवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किए। इसमें पांचों बदमाशों के चेहरे नजर आ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वीडियो में दिख रहे बदमाशों सुराग मिले तो सूचना तुरंत दें। बदमाशों ने बैंक के अंदर आते ही कैशियर से पूछा था कि सरदारजी का बैंक यही है? दरअसल, बैंक के मैनेजर सरदार हैं। तब दो बदमाश कैश काउंटर की तरफ गए और वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले सफेद रंग की टी-शर्ट में एक बदमाश बैंक में अंदर घुसता नजर आ रहा है। इसके बारे में बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उसने बैंक में घुसकर अकाउंट खोलने की बात कही। इसके बाद नीली शर्ट और सफेद शर्ट में दो बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे। इनमें से एक के पास नीले रंग का बैग था। इनके अंदर जाते ही तुरंत दो बदमाश एक नीली चेक शर्ट और दूसरा व्हाइट कैप और टी-शर्ट में अंदर जाता दिख रहा है। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने खुलासे के लिए 12 टीमें बनाई
एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुई यह डकैती पुलिस के बड़ा चैलेंज हैं। पांचों डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मुखबिरों को भी एक्टिव किया है। पुलिस ने कुल 12 टीमें गठित की गई हैं। वह अलग-अलग जगह बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

मध्यप्रदेश भागने का शक
पुलिस को आशंका है कि बदमाश साकरिया चौराहा होते हुए मध्यप्रदेश या प्रतापगढ़ जिले की तरफ भागे हैं। वारदात में स्थानीय या बैंक के जानकार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास से कुछ दिन पुराने फुटेज भी खंगाल रही है।

शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे की थी बैंक में डकैती
शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे दो बाइक पर मास्क पहने हथियारबंद बदमाश एक्सिस बैंक में घुस गए थे। डकैतों ने गार्ड सहित 7 कर्मचारियों और उस वक्त मौजूद 5 ग्राहकों को बंदूक दिखाकर एक कोने में बंधक बना लिया। एक बदमाश ने कैश काउंटर पर कैशियर सलमान को बंदूक दिखाते हुए काउंटर से बाहर निकलने के लिए कहा। उसने कैशियर से पूछा कि सरदारजी का बैंक यही है? कैशियर ने बताया, बैंक के मैनेजर सरदारजी हैं। तब दो बदमाश कैश काउंटर की तरफ घुसे। एक थैले में करीब 33.67 लाख 669 की नकदी लूटकर ले गए।

About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com