विदेश

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती में खटास, मस्क ने ट्रंप के इस प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए और नाराजगी जाहिर की

नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने मस्क को अहम जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संबंधित एक घोषणा की। इसका उद्देश्य एआई में अमेरिका को आगे रखना है। इसके लिए ट्रंप ने 500 अरब डॉलर के निवेश की योजना पेश की। अब इससे उनके दोस्त मस्क नाराज हो गए हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह योजना सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन सहित टेक इंडस्ट्री के प्रमुख लोगों के साथ मिलकर पेश की। स्टारगेट नामक इस पहल से 100000 से अधिक नौकरियां पैदा होने और अमेरिका की AI क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा मिलने का वादा किया गया है। इसका मकसद टेक स्पेस में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकना है।
.
क्यों नाराज हैं मस्क?

मस्क को ट्रंप का करीबी सलाहकार माना जाता है। मस्क ट्रंप के इस प्रोजेक्ट से नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस प्रोजेक्ट के लिए टेक इंडस्ट्री की कंपनियों के पास पैसा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमुख निवेशकों में से एक सॉफ्टबैंक के पास सिक्योर्ड फंड में 10 बिलियन डॉलर से भी कम हैं।

विवाद में बदल गया प्रोजेक्ट

अपनी पहली पोस्ट के बाद मस्क ने एक्स पर अपना हमला और तेज कर दिया। उनकी पोस्ट में ऑल्टमैन प्रमुख निशाना रहे। मस्क ने ऑल्टमैन के साथ मिलकर ओपनएआई की शुरुआत की थी। हालांकि अभी मस्क कंपनी के साथ एक मुकदमे में उलझे हुए हैं।

ट्रंप ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा बहुत ही धूमधाम से की थी, लेकिन मस्क कर नाराजगी के कारण यह प्रोजेक्ट अब विवादों में आ गया है। माना जा रहा है विवादों में आने के बाद यह प्रोजेक्ट अधर में लटक सकता है।

ट्रंप ने भी दिया जवाब

मस्क की आलोचनाओं पर ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी चिंताओं को दूर कर दिया गया है। ट्रंप ने कहा कि मस्क का गुस्सा संभवतः व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा, 'इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है। डील में शामिल लोग बहुत होशियार हैं।'

Tags

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड