देश

Gold Price Today: तेजी से बढ़े गोल्‍ड के दाम, चांदी 682 रुपये हुई महंगी, देखें आज के नए भाव

भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में एक दिन की गिरावट के बाद आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी देखने को मिली है. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 7 अप्रैल 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में तेज बढ़त दर्ज की गई और ये 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया. चांदी के दाम (Silver Price Today) में भी आज ठीकठाक तेजी आई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 64,786 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों (International Markets) में आज गोल्‍ड की कीमतों में कमी दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में ज्‍यादा उठापटक नहीं हुई.

सोने की नई कीमतें (Gold Price, 7 April 2021) – दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 587 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 45,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,739 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 7 April 2021) – चांदी की कीमतों में भी आज 682 रुपये प्रति किग्रा की शानदार तेजी दर्ज की गई. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम बढ़कर 65,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 64,786 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में आज चांदी के भाव में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 25.04 डॉलर प्रति औंस पर रही.

क्‍यों आई गोल्‍ड के दाम में तेजी- एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के कारण भारतीय बाजारों में सोने के भाव बढ़ गए हैं. आज कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 73.66 के स्‍तर पर था. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों में आइ्र तेजी के कारण लोग फिर सुरक्षित निवेश विकल्‍प की ओर रुख कर रहे हैं. इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com