भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. आए दिन नए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा रही है, ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा यात्रा विकल्प मिल सके. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये स्पेशल ट्रेनें गांधीधाम-नागरकोइल और राजकोट-कोयम्बटूर के बीच चलेंगी. रेलवे ने बुकिंग डेट और कब से शुरू हो रही हैं इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.
13 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग
पश्चिम रेलवे इन अतिरिक्त ट्रेनों की बुकिंग 13 अप्रैल से शुरू करने जा रहा है. अगर आप भी इन रुट्स पर यात्रा करने वाले हैं तो नामांकित पीआरएस काउंटरों और irctc के माध्यम से कर सकते हैं. ये ट्रेने विशेष किराये पर आरक्ष्ति ट्रेन के रूप में चलेगी.
25 अप्रैल से शुरू होगा संचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रेलवे ने 25 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक राजकोट-कोयंबटूर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेन नंबर 06613/06614 राजकोट-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल-
>> ट्रेन नंबर 06613 – राजकोट-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल – प्रत्येक रविवार को राजकोट से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.
>> ट्रेन नंबर 06614 – कोयंबटूर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल – प्रत्येक शुक्रवार को 00.15 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी और अगले दिन 17.50 बजे राजकोट पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 06335/06336 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल-
>> ट्रेन नंबर 06335 – गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल – प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार (तीसरे दिन) 6.30 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.
>> ट्रेन नंबर 06336 – नागरोइल-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल – प्रत्येक मंगलवार को 14.45 बजे नागकोइल से रवाना होगी और गुरुवार को (तीसरे दिन) 12 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.