देश

रेल मुसाफिरों के लिये अच्छी खबर, हावडा और भागलपुर को चलेंगी वीकली स्पेशल ट्रेनें, जानें इन के बारे सब कुछ

कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से बंद रेल सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है. रेलवे  मुसाफिरों की ज़रूरत के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावडा-बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट व भागलपुर-अजमेर-भागलपुर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है.

प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 02371, हावडा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून तक हावडा से प्रत्येक सोमवार को 08.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 02372, बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 01 जुलाई तक बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को 06.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.50 बजे हावडा पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल जं., धनबाद, जं., गया जं., अनुग्रह नारायण रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ जं., अमेठी, रायबरेली जं., लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडगाॅव, रेवाडी जं., महेन्द्रगढ, लोहारू, सादुलपुर जं., चूरू, रतनगढ जं., राजलदेसर, श्री डूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इसके अतिरिक्त गाडी संख्या 03423, भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15 अप्रैल से 24 जून तक भागलपुर से प्रत्येक गुरूवार को 13.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.05 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 03424, अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक अजमेर से प्रत्येक शनिवार को 05.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जमालपुर जं., अभयपुर, किऊल जं., मोकामा, पटना, जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना जं., कटनी मुडवारा, दामोह, सागर, मुंगावली,  अशोक नगर, गुना, कोटा जं., चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com