रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अभी आरआरबी एनटीपीस फेज-7 की परीक्षा को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. सातवें फेज के तहत सीबीटी -1 की परीक्षा होनी है. यह परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही सीबीटी-2 परीक्षा देनी होगी.
कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगी परीक्षा
सातवे फेज की परीक्षा कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगी. बिना मास्क के परीक्षार्थियों को केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर प्रयोग करने के पहले ही आदेश दिए गए हैं.
35280 पदों के लिए होगी परीक्षा
35280 पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी सातवें फेज की परीक्षा होनी है. कोरोना संक्रमण और अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के कारण रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन कई फेज में किया जा रहा है.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगी एडमिट कार्ड की सूचना
सातवें फेजज की परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद एडमिट कार्ड की सूचना अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी. साथ ही अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी कर सकते हैं.
एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए 1.25 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले फेज की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 के बीच हुई थी, जिसनें करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
बिना इसके परीक्षा केंद्र में इंट्री नहीं
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, एक फोटो, एक फोटो आधारित आईडी लेकर जाना होगा. बिना इन दस्तावेजों के अभ्यर्थियों को केंद्र में जानें की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं तय समय से नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को भी केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी.