देश में लगातार बढ़े रहे कोरोना मामलों को कारण जेईई मेन अप्रैल– मई सत्र की परीक्षा और नीटी पीजी सहित कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. सीबीएसई ने भी 10वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं अब यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में संसय स्थिति है. हालांकि अभी इस परीक्षा के पोस्टपोन होने की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
यह है परीक्षा का शेड्यूल
पहले से तय शेड्यूल के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को किया जाना है. वहीं देश में लगातार कोरोना के मामले भी रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यर्थी अब इस परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
इसलिए होती है यूजीसी नेट की परीक्षा
यूजीसी नेट की परीक्षा देश भर के सरकारी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. पहला चरण जून में और दूसरा चरण दिसंबर में होता है.
कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं स्थगित
कोरोना के कारण कई राज्यों में बोर्डड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. वहीं यूपी में 19 मई को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा की नई तिथियों का एलान बाद में किया जाएगा. इसी तरह झारखंड के रांची वीमेंस कॉलेज ने भी कोरोना महामारी के चलते यूजी और पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.