दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) और स्टोर कीपर सहित कई भर्ती परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर आंसर- की देख सकते हैं.
इन भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी
बोर्ड की ओर से ऑपरेटर (केवल पुरुष), स्टोर कीपर, जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), फूड सेफ्टी ऑफिसर और जूनियर टेलीफोन ऑपेटर सहित कई भर्ती परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है.
सीबीटी आधारित हुई थी परीक्षा
इन भर्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) हुई थी. परीक्षा का आयोजन विभिन्न केद्रों पर 19 अप्रैल 2021 से 23 अप्रैल 2021 के हीच किया गया था. परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की गई थी.
इस तारीख तक दर्ज होंगी आपत्तियां
जारी की गई आंसर-की पर अभ्यर्थी 3 मई 2021 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद आपत्तियां नहीं दर्ज की जाएंगी. आपत्तियों के निपटारे के बाद इन भर्ती परीक्षाओं की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
ऐसे देखें करें आसर-की
सबसे पहले अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए आंसरी- की के लिंक पर क्लिक करें.
यहां मांगी गई जानकारी को भरकर आंसर-की देख सकते हैं.