कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्तियां हो रही हैं. इसी क्रम में पंजाब स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने स्टाफ नर्स की 503 वैकेंसी निकली है. यह भर्ती कोविड-19 की वजह से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति को देखते हुए की जा रही है.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ अमृतसर और पटियाला सहित कई शहरों के अस्पतालों में स्टाफ नर्स की नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें से 473 नियुक्तियां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर, पटियाला और उससे संबद्ध अन्य अस्पतालों में होंगी. जबकि 30 वैकेंसी गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, फरीदकोट और उससे संबद्ध अस्पतालों के लिए है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है.
अभ्यर्थी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 01 मई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 15 मई
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग- 1180 रुपये
एससी- 590 रुपये
आयु सीमा- अधिकतम आयु- 37 वर्ष. आरक्षण के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता-
स्टाफ नर्स पद के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग होना चाहिए.
स्टाफ नर्स की सैलरी- केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार 29200/- रुपये