एनएचपीसी लिमिटेड (National Hydroelectric Power Corporation) ने ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन की अधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 19 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईसीजी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.
इन पदों पर होगी भर्तियां
बिजली मिस्त्री – 10 पद
प्लम्बर – 2 पद
फिटर – 2 पद
सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 4 पद
बढ़ई – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित पद में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबासी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन आईटीआई में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा.
इन पते पर भेजना होगा आवेदन पत्र
अभ्यर्थी सीनियर मैनेजर (एचआर) उरी पावर स्टेशन, जिंगल, पीओ मोहुरा, जिला बारामूला, जम्मू और कश्मीर 193,122 पर निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 मई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 मई 2021
अधिकारिक वेबसाइट – www.nhpcindia.com