अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) के जरिए विभिन्न विभागों में ग्रेड सी के पदों पर भर्तियां करने वाला है. लैब असिस्टेंट, रिकॉर्ड कीपर, एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट, जू7नियर सचिवालय सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर कुल 179 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी. अभ्यर्थी इन पदों के लिए अरुणाचल एसएसबी की वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 17 जून है.
पदों का विवरण
रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर- 09
लैब असिस्टेंट- 01 पद
एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर)- 11 पद
जूनियर सचिवालय सहायक- 08 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर- 17 पद
एलडीसी (डिस्ट्रिक्ट स्टेबलिशमेंट)- 54
एलडीसी- 79
वेतनमान
रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर- लेवल-4, 25500-81100/-
लैब असिस्टेंट- लेवल- 3, 21700-69200/-
एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर)- लेवल-4, 25500-81100/-
जूनियर सचिवालय सहायक- लेवल-4, 25500-81100/-
डेटा एंट्री ऑपरेटर- लेवल-4, 25500-81100/-
एलडीसी (डिस्ट्रिक्ट स्टेबलिशमेंट)- लेवल-4, 25500-81100/-
एलडीसी- लेवल-4, 25500-81100/-
शैक्षिक योग्यता-
रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास. साथ ही एक साल का कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स भी किया होना चाहिए.
लैब असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लेबोरेटरी असिस्टेंट में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास.
जूनियर सचिवालय सहायक, एलडीसी (जिला स्थापना), एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12 पास प्रमाण पत्र; कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग
आयु सीमा- इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूतनम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.