देश

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 100 फीसदी परिणाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर (Chhattisgarh Board of Secondary Education, Raipur) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं के नतीजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. इस बार बोर्ड का रिजल्ट 100 फीसदी रहा. पास होने वालों में कुल 224112 लड़के और 231999 लड़कियां हैं. कुल जमा 461093 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है.

-दसवीं की परीक्षा निरस्त करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है.

-446393 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ,परिणाम का 96.81 प्रतिशत .

-द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.96 प्रतिशत तथा -तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.23 प्रतिशत .
-प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 2.65 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 1.68 प्रतिशत बालक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

-इसी प्रकार प्रथम श्रेणी में 97.90 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 1.30 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 0.80 प्रतिशत बालिकाएँ उत्तीर्ण हुई है.

10वीं का रिजल्ट राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किया गया है. 10वीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. बता दें कि कोरोना के कारण 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. अब परिणाम जारी किया गया है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

-सबसे पहले विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं.

-होम पेज पर दिए गए HIGH SCHOOL (10th) EXAMINATION RESULT – 2021 के लिंक कर क्लिक करें.

-यहां रोल नंबर आदि डालकर रिजल्ट चेक करें.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com