यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के प्री बोर्ड और छमाही परीक्षा के प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम तिथि को 20 मई 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. पहले प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 मई 2021 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह विद्यालयों को परीक्षा सत्र 2021 के हाईस्कूल विद्यार्थियों के छमाही परीक्षा और वार्षिक परीक्षा (प्री बोर्ड) के विषयवार प्राप्तांक एवं पूर्णांक परिषद् की वेबसाइट यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन पर 18 मई के स्थान पर 20 मई की सायं तक अपलोड कराना सुनिश्चित करें.
इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.
जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने कहा कि कहीं-कहीं सर्वर डाउन होने या अन्य किसी कारण से जिन्हें परेशानी हो रही है. उन्हें समय बढ़ाते हुए 20 मई तक वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. वहीं अभी प्रदेश में 20 मई तक प्राइमरी और यूपी बोर्ड के सभी सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में 20 मई के बाद फैसला किया जाएगा.
10वीं में हुआ है 2994312 विद्यार्थियों का पंजीकरण
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर 10वीं के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है. वहीं अभी तक 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से नहीं की गई है. यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 के लिए 2994312 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है.