कोरोना काल में यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) आए दिन कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही उनके विस्तार में भी कमी कर रही है. इसी कड़ी में मध्य रेलवे (Central Railway) ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा जाने वाली ट्रेन 30 जून तक अब सप्ताह में चार दिन की जगह सिर्फ दो दिन चलाने का फैसला किया गया है। रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है.
देखें समय और दिन :
ट्रेन नंबर : 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा 24 मई से 28 जून तक मंगलवार एवं शनिवार को ही चलेगी.
ट्रेन नंबर : 02102 हावड़ा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल 26 मई से 30 जून तक गुरुवार एवं सोमवार को ही चलेगी.
RT-PCR रिपोर्ट है अनिवार्य:
इसी के साथ रेलवे ने मुंबई लौटने वाले यात्रियों से अपील की है कि नेगेटिव आरटी पीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.
इन ट्रेनों में किया गया विस्तार
मुंबई – गोरखपुर स्पेशल
ट्रेन नंबर : 01359 मुंबई – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का 21.05.2021 से 31.05.2021 तक विस्तारित किया गया है.
ट्रेन नंबर : 01360 गोरखपुर – मुंबई स्पेशल ट्रेन का 23.05.2021 से 02.06.2021 तक विस्तारित किया गया है.
मुंबई-दानापुर स्पेशल
ट्रेन नंबर 01361 मुंबई-दानापुर स्पेशल को दिनांक 27.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01362 दानापुर-मुंबई को दिनांक 28.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.
मुंबई-दरभंगा स्पेशल
ट्रेन नंबर 01363 मुंबई-दरभंगा स्पेशल को दिनांक 25.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01364 दरभंगा-मुंबई को दिनांक 27.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.