कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां एक तरफ फाइनल परीक्षाएं रद्द करने पर विचार चल रहा है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार ने 1 जून 2021 से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. हालांकि हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिये दी है. बता
दें कि कोविड-19 के कारण इस बार गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले ही शुरू कर दी गईं. 31 मई को छुट्टियां समाप्त होने के बाद 1 जून से 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.
इसे लेकर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 1 जून से खोले जाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) जारी कर दिया है. हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करना सभी सभी छात्रों, टीचर और अन्य स्टाफ के लिये आवश्यक होगा. स्कूल खोलने का आदेश जारी करने के साथ ही, सरकार ने शिक्षकों से बेंच और इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित अन्य विवरण मांगे हैं. जिससे यह तय हो सके कि छात्रों को कितनी दूरी पर बिठाया जा सकता है. नियमों के अनुसार एक बेंच पर एक ही छात्र को बिठाया जा सकेगा.
इसके साथ ही छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर आदि जैसी चीजों का प्रयोग करना होगा. छात्रों को एक साथ झुंड लगाने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक कि यदि किसी छात्र की तबियत ठीक नहीं है तो उसे घर रहने की सलाह दी गई है.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में कटौती देखी गई है. कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है