पुलिस बल में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. कर्नाटक पुलिस ने कांस्टेबल पद के लिए 4000 वैकेंसी निकाली है. कर्नाटक पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के इच्छुक युवा 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि ओवदन शुल्क का भुगतान 28 जून तक किया जा सकता है. आवेदन कनार्टक पुलिस की वेबसाइट rec21.ksp-online.in पर जाकर करना है. कांस्टेबल पद के लिए 19 से 27 वर्ष उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अन्य के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 और 30 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि शैक्षिक योग्यता पीयूसी / एचएससी, डिप्लोमा / आईटीआई, या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क-
जनरल मेरिट (GM) और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर विजिट करें.
शैक्षिक योग्यता- पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीयूसी / 12वीं पास, डिप्लोमा / आईटीआई, या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा – उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा GM के लिए 27 वर्ष और अन्य के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 और 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.