देश

रेलवे ने कई ट्रेनों का बदला समय और कई ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले चेक कर लें ट्रेन नंबर

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप यह खबर जरूर पढ़ लें. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने आज से कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है. इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द कर दिया है. आपने भी रिजर्वेशन करा रखा है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस ध्यान से चेक कर लें.

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन लगने के चलते यात्रियों की कम संख्या देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. लेकिन अब राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवाजाही बढ़ने से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि रेल यात्री कृपया ध्यान दें… कई ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का समय भी बदला गया है.

7 जून से बदल गया इन ट्रेनों का समय-

>> (02033) कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली और (02034) नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल हफ्ते में सिर्फ 4 दिन चलेगी. यह ट्रेनें मंगल, बृह और रविवार को नहीं चलेगी.

>> (04198) ग्वालियर-भोपाल और (04197) भोपाल-ग्वालियर सप्ताह में 5 दिन चलेगी. इन ट्रेनों का संचालन रविवार और बुधवार को नहीं होगा.

>> (02179) लखनऊ जं- आगरा फोर्ट और (02180) आगरा फोर्ट- लखनऊ जं हफ्ते में सिर्फ 5 दिन चलेगी. इन ट्रेनों का संचालन शनिवार और रविवार को नहीं होगा.

>> (04195) आगरा फोर्ट-अजमेर जंक्शन और (04196) अजमेर जंक्शन-आगरा फोर्ट हफ्ते में सिर्फ 5 दिन चलेंगी. इन ट्रेनों का संचालन शनिवार और रविवार को नहीं होगा.

>> (01807) झांसी-आगरा कैंट, (01808) आगरा कैंट-झांसी, ईदगाह -बांदीकुई (01911), और बांदीकुई-ईदगाह (01912) इन ट्रेनों का संचलान हर दिन किया जाएगा.

>> इसके अलावा ट्रेन नंबर 04113 सूबेदार-देहरादून के समय में भी 9 जून से बदलाव होने जा रहा है. अब से यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन (सोम, बुध, शुक्र) को चलेंगी. वहीं, ट्रेन नंबर 04114 देहरादून-सूबेदार भी हफ्ते में 3 दिन (सोम, गुरु, शनि) को चलेगी.

रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द कर दिया है-

>> (02823) भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 11, 14, 17 और 18 जून को रद्द कर दिया है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर को 12, 15, 17 और 19 जून को रद्द कर दिया है.

>> ट्रेन नंबर 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 16 जून को रद्द किया है. वहीं, ट्रेन नंबर 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर को 18 जून को रद्द कर दिया है.

>> ट्रेन नंबर 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 12 और 19 जून को रद्द कर दिया है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर को 13 और 20 जून को रद्द कर दिया है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com