जुलाई महीने से 60 छात्राओं को हर महीने 25 हजार रुपए की मदद की जाएगी. इसमें पहली से लेकर 10 वीं तक की छात्राओं को 300 रुपए हर महीने और 11 वीं से ग्रेजुएशन तक की छात्राओं को 500 रुपए हर महीने दिया जाएगा. पहली से लेकर 10 वीं तक की 40 छात्राओं और 11 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की 20 छात्राओं का इसमें चयन किया जाएगा.
यह मदद छात्राओं को उनके माता पिता के बैंक अकाउंट में या फिर सीधे स्कूल के बैंक अकाउंट में दी जाएगी. इसके लिए छात्राओं को एक फार्म भरकर सबमिट करना होगा. इसमें नियम के मुताबिक, उन्हीं छात्राओं को मदद मिलेगी, जिनके घर की महीने की कमाई 10 हजार रुपए से कम होगी.
इसके लिए किसी भी धर्म या जाति का कोई बंधन नहीं है. हर छात्र इसके लिए आवेदन करने के लिए फिट है. इस बारे में फार्म सबमिट होने के बाद उसकी जांच की जाएगी और जो फार्म नियम और शर्तों के मुताबिक सही होंगे, उनका चयन किया जाएगा. फॉर्म सबमिट करने के लिए आप को www.arthlabh.com इस वेबसाइट पर जाकर इसमें कल की परियां सेक्शन को क्लिक करना होगा. इसके बाद इसमें फॉर्म में डिटेल भरा जाएगा.