बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका है. ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) ने 280 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवा 18 जून तक या उससे पहले ओपीटीसीएल की वेबसाइट repo.optcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें अप्रेंटिस की 240 वैकेंसी इलेक्ट्रिशियन ट्रेड और 40 पद इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के हैं.
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड देश के सबसे बड़े पावर कॉर्पोरेशन में से एक है. नोटिस के अनुसार यह इंटर्नशिप एक साल की होगी. बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन फरवरी में ही जारी की गई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी और फिर आवेदन की लास्ट डेट भी बढ़ाकर 18 जून कर दी गई.
अप्रेंटिस की वैकेंसी का विवरण-
इलेक्ट्रिशियन- 240
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 40
सैलरी- 7000 रुपये प्रति माह
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता-
अभ्यर्थी को 10वीं पास होने के साथ उसके पास इलेक्ट्रिशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी चाहिए.
आयु सीमा- अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार अभ्यर्थी की उम्र 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया-
योग्य अभ्यर्थियों का चयन आईटीआई में मिले मार्क्स के अधार पर किया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जनरल/एसईबीसी/एससी/एसटी वर्ग के अनुसार तैयार की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
– अभ्यर्थियों को सबसे पहले मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के अप्रेंटिसशिप पोर्टल pprenticeshipindia.org पर रजिस्टर करना है. अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
– अब इसी पोर्टल पर ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करना है.