मध्यप्रदेश

व्यापारियों और उनके स्टाफ का 39 जगह वैक्सीनेशन शुरू, गुरुवार से अनलॉक बाजार में लोग कर सकेंगे खरीदारी

राजधानी में 10 जून से शहर के सभी बाजार खरीदारी के लिए खुल जाएंगे। इससे पहले जिला प्रशासन ने बुधवार को 11 बजे व्यापारी और स्टाफ के लिए 39 जगह वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया। यहां 18+ के व्यापारी और उनके स्टाफ को वैक्सीन लगाई जा रही है। सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। जहां व्यापारी या स्टाफ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन की पासबुक, एनआरपी स्मार्ट कार्ड ले जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

प्रशासन ने सभी 39 सेंटर पर 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इन सेंटर पर कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने के लिए न्यू मार्केट में चिकित्सा शिक्षा और भोपाल के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सतीश गंगराड़े ने कहा कि न्यू मार्केट में व्यापारी आगे रहकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सफल बना रहे हैं। मार्केट खोलने के साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। व्यापारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।

स्वयंसेवी संगठन प्रोटोकॉल का कराएंगे पालन

गुरुवार से अनलॉक हो रहे बाजारों में ग्राहकों और दुकानदारों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की जिम्मेदारी स्वयं सेवी संगठनों को दी गई है। मंगलवार को भोपाल स्मार्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोविंदपुरा स्थित कार्यालय में NGO और अन्य संगठनों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने की। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, भोपाल स्मार्ट सिटी CEO आदित्य सिंह और 50 से अधिक NGO व स्वयंसेवी संगठन मौजूद रहे।

यहां हो रहा वैक्सीनेशन

SDM हूजूर (7 सेंटर)

  • नीलबढ़
  • रातीबढ़ व बड़गिरी
  • लाम्बाखेड़ा ईंटखेड़ी
  • खजूरी सड़क
  • फंदा
  • मुबारकपुर चौराहा, परवलिया सड़क
  • सूखी सेवनिया

SDM कोलार (5 सेंटर)

  • जवाहर स्कूल
  • 10 नंबर मार्केट
  • 6 नंबर मार्केट
  • औरा मॉल
  • आशिमा माॅल

SDM टीटी नगर (6 सेंटर)

  • न्यू मार्केट
  • कोटरा सुल्तानाबाद
  • चूना भट्‌टी
  • पंचशील 2-स्टॉप
  • बारह दफ्तर
  • अंबेडकर नगर

SDM MP नगर (4 सेंटर)

  • मिलन नमकीन के सामने दुर्गा झांकी स्थल के पास जोन-2
  • काबुली वाला बिल्डिंग
  • होटल सुरेंद्र विलास
  • सरगम सिनेमा के सामने इंडियन बैंक

SDM बैरागढ़ (5 सेंटर)

  • गांधी नगर वार्ड कार्यालय नंबर-1
  • संत हिरदाराम कॉम्प्लेक्स
  • संस्कार पब्लिक स्कूल, लक्ष्मण नगर
  • मिनी मार्केट कपड़ा एसोसिएशन
  • संत निरंकारी भवन, हिरदाराम नगर

SDM गोविंदपुरा (5 सेंटर)

  • वार्ड कार्यालय 67 शिव मंदिर के पीछे सी सेक्टर, इंद्रपुरी
  • ऑटो स्टैण्ड, अशोका गार्डन 80 फीट
  • रतन कॉलोनी, करोंद
  • संजीव नगर पुलिस कॉलोनी, कराेंद
  • भोपाल मेमोरियल अस्पताल

SDM शहर (7 सेंटर)

  • चौकी चौक बाजार
  • लोहा बाजार
  • हमीदिया रोड मार्केट
  • जहांगीराबाद मार्केट
  • सुभाष नगर मार्केट
  • जमात खाना
  • करतार प्लाजा

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com