ओडिशा की बरगढ़ जिला अदालत ने जूनियर क्लर्क कम कॉपिस्ट, जूनियर टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर ग्रेड III की भर्तियां निकाली हैं. बरगढ़ जिला जज की ओर से इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा नौ जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन यानी पोस्ट/स्पीड पोस्ट के जरिए या स्वयं कार्यालय जाकर जमा करने हैं. इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले युवा आवेदन के योग्य हैं.
वैकेंसी का विवरण
कुल वैकेंसी – 26 पद
जूनियर क्लर्क कम कॉपिस्ट – 14 पद
जूनियर टाइपिस्ट- 05 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 05 पद
आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
जूनियर क्लर्क कम कॉपिस्ट – अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन का कोर्स भी किया होना चाहिए.
जूनियर टाइपिस्ट- 12वीं पास होने के साथ अभ्यर्थी को अंग्रेजी में प्रति मिनट शब्द टाइपिंग में दक्ष होना चाहिए.
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- – 12वीं पास होने के साथ अभ्यर्थी 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड लिखने में दक्ष होना चाहिए. इसके साथ अंग्रेजी में प्रति मिनट 40 शब्द की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए.
अन्य योग्यता-
– अभ्यर्थी को ओड़िया भाषा लिखने और बोलने आती हो. कम से कम 10वीं तक ओड़िया भाषा पढ़ा हुआ होना चाहिए.
– फिजिकली और मेंटली फिट होना चाहिए.
– कैरेक्टर अच्छा होना चाहिए.
– एक से अधिक विवाह नहीं किया होना चाहिए.