विदेश

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा- सामान्य संबध बनाने के लिए आतंक मुक्त माहौल तैयार करे पाकिस्तान

पाकिस्तान (Pakistan) के साथ संबंधों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत ने अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में शुक्रवार को एक बार फिर से पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मसला उठाए जाने पर भारत ने आपत्ति दर्ज की और इस्लामाबाद को कड़ी फटकार लगाई. भारत ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ नॉर्मल पड़ोसी संबंध चाहता है. मगर यह पाकिस्तान के ऊपर है कि वह बातचीत के लिए आतंक से मुक्त माहौल तैयार करे. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार आर मधु सूदन ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है. हमारा लगातार यह पक्ष रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे को आतंकवाद से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की महासभा में वार्षिक रिपोर्ट पर एक बहस के दौरान भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ‘सामान्य पड़ोसी संबंध’ चाहता है और यह इस्लामाबाद पर निर्भर है कि वह ‘विश्वसनीय, सत्यापन योग्य’ कार्रवाई करके एक अनुकूल माहौल बनाने के लिए अपने नियंत्रण में किसी भी क्षेत्र को सीमा पार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति न दे. हालांकि, बहस के दौरान नई दिल्ली ने भारत के आंतरिक मामले यानी कश्मीर के मसलों को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार भी लगाई.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की 78वीं बैठक में सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट पर भारत का बयान देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर आर. मधु सूदन ने कहा कि पाकिस्तान लगातार नाटक करता रहा है, जो इस प्रतिष्ठित मंच की गरिमा के अनुरूप नहीं है. भारत की यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम द्वारा बहस के दौरान महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद आई है.

मधु सूदन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान लगातार नाट्य प्रदर्शन करता रहा है, जो इस प्रतिष्ठित मंच की गरिमा के अनुरूप नहीं है. यह स्पष्ट हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब इस पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के बहकावे में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के संबंध में भारत की संसद द्वारा लिया गया निर्णय भारत के आंतरिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मुद्दों को ‘आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण’ में द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए.

क्या बोले थे पाकिस्तानी सेना प्रमुख

हाल के महीनों में ऐसी खबरें आईं, जिससे लगा कि पाकिस्तानी राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने भारत के खिलाफ बयानबाजी को लेकर अपना रुख नरम कर दिया है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अप्रैल में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक स्थिर संबंध पूर्व और पश्चिम एशिया के बीच संपर्क सुनिश्चित करके दक्षिण और मध्य एशिया की क्षमता को अनलॉक करने की कुंजी है. उन्होंने कहा था कि हमें लगता है कि यह अतीत को दफनाने और आगे बढ़ने का समय है. हालांकि उन्होंने कहा था कि सार्थक बातचीत की जिम्मेदारी भारत पर है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कहा था कि कश्मीर के मसलों को हल करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के लिए भारत को पहला कदम उठाना होगा.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com