सोने (Gold Price) और चांदी की कीमत (Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले सोमवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई थी. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन यलो मेटल में टूट देखी गई. इसी के साथ सोने का भाव (Gold Price Today) लगातार गिरता जा रहा है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को 22 कैरेट सोने का भाव 47,760 रुपये से घटकर 47,730 रुपये/10 ग्राम पर आ गया. वहीं, आज चांदी 71,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.
8,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
अंतरराष्ट्रीय दरों में हालिया गिरावट के बीच भारतीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव कमजोर रहे. MCX पर सोना तीसरे दिन की गिरावट के साथ 48493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फिसल गया, जबकि चांदी 0.8% गिरकर 71301 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने में 0.8 फीसदी और चांदी में 0.56 फीसदी की गिरावट आई थी. इस महीने की शुरुआत में 5 महीने के उच्चतम स्तर 49,700 पर पहुंचने के बाद सोना बढ़त बनाए रखने में विफल रहा है. पिछले साल अगस्त में सोने ने 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. इस लिहाज से अब भी सोना रिकॉर्ड स्तर से 8,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
जानें, प्रमुख शहरों के भाव
गुड रिटर्न के मुताबिक, नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में यह घटकर 45,750 रुपये पर आ गया है. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 47,760 रुपये/10 ग्राम है. चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन में 71,900 रुपये थी.
वैश्विक स्तर पर सोना
ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.98 फीसद या 18.50 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 1861.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.02 फीसद या 19.12 डॉलर की गिरावट के साथ 1858.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.