भारतीय स्टेट बैंक ने फायर इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए फिर से एप्लीकेशन विंडो ओपन की है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने 22 दिसंबर 2020 से 27 जनवरी 2021 के बीच आवेदन किया था. उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2021 निर्धारित की गई है.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सुरक्षा और फायर इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. बीएससी (फायर) की डिग्री वाले अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में प्रांप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू 100 नंबरों का होगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.